शेयर बाजार सपाट, सेसेंक्स 40 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:46 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। कारोबार की अंत में आज सेंसेक्स 40.99 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 34,991.91 पर और निफ्टी 2.15 अंक यानी 0.02 फीसदी बढ़कर 10,526.15 पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 150 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 35,076.24 पर और निफ्टी 28.00 अंक यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 10,552.00 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, वेदांता, इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में बढ़त है। वहीं HDFC, एसबीआई, एमएंडएम, विप्रो, ICICI बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी

टॉप गेनर

  • INTELLECT    
  • INFIBEAM    
  • JAICORPLTD    
  • DENABANK    
  • TRIDENT


टॉप लूजर

  • PCJEWELLER    
  • BALKRISIND    
  • CIPLA    
  • MANAPPURAM    
  • MFSL

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News