ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 92 K/M चलने के बाद पलट गई ड्राइवरलेस ट्रेन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:21 PM (IST)

 कैनबराः ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को एक  ड्राइवरलेस मालगाड़ी पलट गई ।  शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक पिलबारा प्रांत में सिर्फ 92 किलोमीटर चलने के बाद ही यह हादसा हो गया। ऑटोमैटिक ट्रेन का ड्राइवर सोमवार रात बाहर गया था और ट्रेन के चलने से पहले वह लौट नहीं पाया।

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में कोई भी व्यक्ति नहीं था। ट्रेन पोर्ट हेडलैंड से 119 किलोमीटर पहले पलट गई। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 268 कोच लगे थे। पलटने से पहले ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हादसे के कारण तीन दिन तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया की खदान कंपनी बीएचपी को लाखों डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।ऑस्ट्रेलिया में सितंबर 2018 में भी इसी तरह की घटना हुई थी। उस वक्त तस्मानिया की ऑटोमैटिक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इन हादसों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में तेजी से ड्राइवरलेस वाहनों का निर्माण हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News