दिवाली से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती लगातार जारी है। आज भी कंपनियों ने तेल की कीमतें घटाई हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता किया गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 78.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
PunjabKesari
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42  रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 83.92 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.33 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 77.24 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 77.08 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 81.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर   पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)  डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 78.42 73.07
हिमाचल प्रदेश  77.08 70.78
मुंबई  83.92 76.57
कोलकाता 80.33 74.93
चेन्नई 81.46 77.24

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 76.57 रुपए, कोलकाता में 74.93  रुपए, हरियाणा में 71.98 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 70.78 रुपए और चेन्नई में 77.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 83.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 84.24 रुपए, लुधियाना में 84.11 रुपए और पटियाला में 84.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
PunjabKesari

शहर  पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 83.64
अमृतसर 84.24
पटियाला  84.04
लुधियाना  84.11


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News