भाईदूज से बदल जाएगा वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 02:25 PM (IST)

मथुराः वृन्दावन के विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी के मंदिर में भगवान की विभिन्न झांकियों के दर्शन के समय में भैयादूज से परिवर्तन होने जा रहा है। 

मंदिर के प्रबंधक उमेश सारस्वत के अनुसार, शीतकाल प्रारंभ होने के चलते नौ नवम्बर, शुक्रवार से ठाकुर जी के मंदिर के पट प्रात: 8 बज कर 45 मिनट पर खुलेंगे। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘ठाकुर जी की श्रृंगार आरती 8 बज कर 55 मिनट पर होगी। राजभोग के दर्शन मध्याह्न 12 बजे और 12 बज कर 55 मिनट पर राजभोग आरती संपन्न होगी।’’   

इसी प्रकार, संध्याकालीन दर्शन के लिए मंदिर के पट 4 बज कर 30 मिनट पर खुलेंगे तथा 7 बज कर 30 मिनट पर शयनभोग लगाया जाएगा। रात्रि में 8 बजे से दर्शन के लिए पट पुन: खुलेंगे और शयनभोग आरती 8 बज कर 25 मिनट पर संपन्न की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static