बगैर वेतन के इस बार काली दीपावली मनाएंगे रोडवेज कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य महासचिव व तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलवान सिंह दोदवा, चंडीगढ़ डिपो के प्रधान राजबीर दलाल, चंद्रभान सोलंकी, सत्यवान ढुल, प्रदीप बूरा, बलबीर जाखड़, शमशेर सिंह, गुरजैंट सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने वेतन देने पर रोक लगा दी है। इसके कारण रोडवेज कर्मचारियों को काली दीपावली मनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

दोदवा ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी किलोमीटर स्कीम का विरोध करते हुए 16 अक्तूबर से लगातार हड़ताल पर थे। सरकार अपनी हिटलरशाही दिखाते हुए तालमेल कमेटी से वार्ता नहीं कर रही थी, इसलिए उच्च न्यायालय ने प्रदेश की जनता व कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए खुद हस्तक्षेप किया। कमेटी ने उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए 3 नवम्बर को सभी 4 हजार बसों का संचालन शुरू करवा दिया लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए अभी तक वेतन देने के आदेश जारी नहीं किए हैं। कमेटी ने सरकार से आग्रह किया है कि वेतन की अदायगी के आदेश तुरंत जारी किए जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static