Kundli Tv- गोवत्स द्वादशी पर करें गाय से जुड़ा ये खास उपाय

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 12:02 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रविवार दिनांक 04.11.18 को कार्तिक कृष्ण बारस पर गोवत्स द्वादशी मनाई जाएगी। जिसमें गाय व बछड़े के पूजन का विधान होता है। गोवत्स की अनुपलब्धता में गीली मिट्टी से बने गाय व बछडे़ की पूजा होती है। गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास हैं। गाय से मिलने वाले दूध, घी में सर्व देव तत्व समाहित होते हैं। इस दिन पहली बार यशोदा ने श्रीकृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें वन में गोवत्स को चराने भेजा था। प्रदोष व्यापिनी द्वादशी पर गौधूली वेला में गाय-बछड़े का पंचोपचार पूजन कर भिगोई हुई चनादाल, मूंग, मोठ व बाजरे से भोज कराते है। इस दिन गेहूं, चावल व गाय के दूध का सेवन मना है अतः काकुन के चावल से पूजा करते है। इस विशेष पूजन, व्रत व उपाय से सुख प्राप्त होते हैं, निसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्त होती है, संतान के सभी कष्ट दूर होते है।  
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: श्री गोपाल व गोवत्स का पंचोपचार पूजन करें। नारियल तेल का दीपक जलाएं, चंदन से धूप करें, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, लाल चंदन से तिलक करें, काकुन के चावल चढ़ाएं तथा भिगोई हुई चना दाल, मूंग, मोठ व बाजरे का भोग लगाएं। श्रीगोपाल को माखन-मिश्री तुलसी पत्र का भोग लगाएं तथा 1 माला यह विशिष्ट मंत्र की जपें। पूजन के बाद गाय व बछड़े को चढ़ाया हुआ भोग खिलाएं तथा श्रीगोपाल पर चढ़ा हुआ भोग प्रसाद स्वरूप वितरित करें।

सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:55 से सुबह 09:55 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 15:05 से शाम 16:05 तक। (गौधूलि बेला)

रात्रि का स्पेशल मुहूर्त: रात 20:05 से रात 21:05 तक। 
PunjabKesari
गोवत्स स्पेशल मंत्र: ॐ श्रीवत्स-कौस्तुभ-धराय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
सुखों की प्राप्ति के लिए:
श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए लाल गाय को लौकी खिलाएं।

संतान के कष्टों से मुक्ति के लिए: 5 बेसन के लड्डू संतान से वारकर लाल गाय को खिलाएं।
PunjabKesari
संतानहीनता से मुक्ति के लिए: लड्डू गोपाल पर चढ़े 5 केले नाभि से वारकर गाय व बछड़े को खिलाएं।

गुडलक के लिए: मेरून कपड़े पहनकर गोवत्स द्वादशी का पूजन करें।

विवाद टालने के लिए: लाल चंदन की माला से "ॐ गोपालाय नमः" मंत्र का जाप करें। 

नुकसान से बचने के लिए: घर या ऑफिस की पूर्व दिशा में लाल तेल का 12 मुखी दीपक करें।
PunjabKesari
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: श्री गोपाल पर चढ़ा अशोक का पत्ता गल्ले या दराज़ में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गौमता के पांव की धूल सिर पर लगाएं।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति गोवत्स को या उनके चित्र पर लाल फूलों की माला चढ़ाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: अशोक के पत्ते पर चंदन से प्रेमी का नाम लिखकर श्री गोपाल पर चढ़ाएं।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
कौनसी मजबूरी ने बना दिया महादेव को नौकर ? (VIDEO
)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News