Kundli Tv- साप्ताहिक राशिफल: जानें, किन राशियों के लिए दिवाली लेकर आएगी सौगात

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
मेष- दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगड़ने का डर, मगर कामकाजी दशा संतोषजनक, वैसे आम हालात भी अनुकूल ही चलेंगे। 4, 5 नवंबर को शत्रुओं की न तो अनदेखी करें और न ही उन पर भरोसा करें, मगर 6 से 8 दोपहर तक व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, पति-पत्नी संबंधों में किसी-किसी समय तालमेल का अभाव नजर आएगा, मगर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक सेहत का ध्यान रखना जरूरी, लिखत-पढ़त का कोई काम भी बेध्यानी के साथ न करना चाहिए।

वृष- उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, मगर किसी प्रबल शत्रु के कारण विपरीत हालात के साथ वास्ता रह सकता है, ध्यान से रहें। 4-5 नवंबर को यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे, 6 से 8 दोपहर तक विरोधियों की शरारतों-हरकतों पर नज़र रखें क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए तुले हुए दिखेंगे, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक कारोबारी दशा ठीक, वैसे घरेलू मोर्चा पर कुछ कहासुनी-तनातनी रह सकती है।

मिथुन- जायदादी कामों के लिए भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी, धार्मिक कामों में रुचि, मगर न तो शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उनकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें। 4, 5 नवंबर को जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, मान-यश की प्राप्ति, 6 से 8 दोपहर तक इरादों में कामयाबी, हर तरह से बेहतरी होगी, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक शत्रु, वह कमजोर हो या सबल, के साथ हर तरह के टकराव से बचना ठीक रहेगा।

कर्क- किसी गलत काम की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना चाहिए, मगर कोर्ट-कचहरी के कामों में पैठ बनी रहेगी। शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे। 4-5 नवंबर को उत्साह, हिम्मत तथा संघर्ष शक्ति बनी रहेगी, 6 से 8 दोपहर तक जमीनी तथा अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक किसी न किसी बाधा-मुश्किल के साथ वास्ता रहेगा, मन पर किसी समय गलत सोच का असर बढ़ सकता है।

सिंह- खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, गार्मैंट्स, बुटीक  का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर अदालती कामों के लिए आपके यत्न बेकार सिद्ध हो सकते हैं। 4-5 नवंबर धन लाभ के लिए अच्छे दिन, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, 6 से 8 दोपहर तक मित्रों-सज्जन-साथियों से मेल-सहयोग जबकि घटिया साथियों से नुक्सान का भय, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक न तो कोई जमीनी काम हाथ में लें और न ही अदालती काम, क्योंकि ग्रह ढीला है।

कन्या- सितारा व्यापार-कारोबार के कामों को संवारने तथा मान-सम्मान बनाए रखने वाला, मगर हल्की नेचर वाला कोई साथी नुक्सान दे सकता है। ढैया भी विपरीत हालात बनाने तथा किसी न किसी पेचीदगी को जागृत रखने वाला है, एहतियात रखें। 4-5 नवंबर को व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, 6 से 8 दोपहर तक आमदन वाला सितारा अच्छा, कोई कामकाजी बाधा हटेगी, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक घटिया लोगों को ज्यादा लिफ्ट देना हानिप्रद हो सकता है।

तुला- ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमेंट न फंस जाए मगर आमतौर पर आपका प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 4-5 नवंबर को उलझनों-झगड़ों वाला सितारा, खर्चों का भी जोर रहेगा, मगर 6 से 8 दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक न  तो कोई कामकाजी टूर करें और न ही कारोबारी काम बे-ध्यानी से करें, क्योंकि सितारा धन हानि देने वाला है।

वृश्चिक- मन गलत सोच के प्रभाव में रहेगा, उलझनें-झमेले भी उभरते रहेंगे, मगर कामकाजी दशा ठीक-ठाक रहेगी। 4-5 नवंबर धन लाभ वाले दिन, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 6 से 8 दोपहर तक समय उलझनों-पेचीदगियों वाला तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला हो सकता है, मगर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर कंट्रोल रखना चाहिए, मन उदास, परेशान, बेचैन रहेगा।

धनु- सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, मगर साढ़ेसाती के कारण हर मोर्चे पर संभाल रखनी जरूरी। 4-5 नवंबर को अफसरों के नर्म रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, 6 से 8 दोपहर तक आमदन के लिए सितारा अच्छा, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्राम में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक न तो कोई काम जल्दबाजी में फाइनल करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, खर्च भी बढ़ेंगे।

मकर- भरपूर जोर लगाने पर राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, धन-लाभ के लिए सितारा बेहतर, शत्रु कमजोर रहेंगे। 4-5 नवंबर को आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, 6 से 8 दोपहर तक राज दरबार के कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, किन्तु पूरी तैयारी के साथ अफसरों के समक्ष जाएं, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक समय कारोबारी कामों के लिए लाभप्रद, बेहतरी होगी।

कुंभ- सितारा सेहत के लिए ढीला, सरकारी कामों में भी किसी न किसी बाधा-मुश्किल के साथ वास्ता रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक रहेंगे। 4-5 नवंबर को सेहत का ध्यान रखें, खान-पान भी मर्यादा में करें, मगर 6 से 8 दोपहर तक धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ, फिर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक किसी अफसर के नाराजगी वाले रुख के कारण कोई बना-बनाया काम उलझ-बिगड़ सकता है, सावधान रहें।

मीन- अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा। 4-5 नवंबर को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, 6 से 8 दोपहर तक सेहत, खासकर पेट के लिए सितारा ढीला, मौसम के दुष्प्रभाव से भी अपना बचाव रखें, मगर 8 दोपहर से 10 नवंबर तक मन पर गलत सोच किसी समय हावी हो सकती है, कोई भी काम अधूरी तैयारी के साथ न करें।
साल के किस दिन गाय का दूध नहीं पीना चाहिए ? (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News