भाजपा के एमएसएमई कार्यक्रम में इन मंत्रियों ने की शिरकत, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 11:05 AM (IST)

मेरठः उद्यमियों को 59 मिनट में एक करोड़ तक का लोन देने के लिए प्रदेश भर में एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया और सरकारी योजना से रूबरू कराया गया। इसी क्रम में मेरठ के चौधरी चरण सिंह के सुभाष चन्द्र प्रेक्षालय में एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रिय मंत्री महेश शर्मा और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योगों को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के चलते 1 डिस्ट्रिक्ट 1 प्रोडक्ट के जरिए उद्यमियों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सरकार उत्पादों के प्रचार प्रसार से लेकर उसे बेचने तक का काम भी रही है। इसी के चलते विश्व की सबसे बड़ी कंपनी ऐमजॉन के साथ एमओयू किया गया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि सरकार उद्योगों की तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व मे छठी सभसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static