Kundli Tv- रात को भूलकर भी सिर के पास न रखें ये चीज़ें, वरना...

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 04:22 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
वास्तुशास्त्र के अनुसार रात को सोते समय कुछ चीजों को खुद से दूर रखना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो ये बात कई तरह ही शारीरिक और मानसिक परेशानियों का कारण बन सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए कौन-सी हैं वे 5 चीजें, जिनको सोतो समय दूर रखने में ही भलाई होती है।
PunjabKesari
पर्स या पैसे
रात को सोते समय पर्स या बटुआ कभी भी सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य हर समय पैसों से सम्बंधित चिंताओं से घिरा रहता है।
PunjabKesari
घड़ी, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट को सिर के पास में रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को बेवजह का मानसिक तनाव हो सकता है।

कोई डरावनी फोटो या शोपीस
सोते समय कोई डरावनी फोटो या शोपीस भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आप तनाव और नेगेटिव थॉट्स के शिकार हो सकते हैं।
PunjabKesari
किताब या अखबार
इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार या मैगज़ीन जैसी कोई भी पढ़ने की चीज़ नहीं रखनी चाहिए। इस चीज़ों को सोते समय सिर के पास रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।
PunjabKesari
जूते-चप्पल
सोते समय कभी भी जूते चप्पल हमारे सिरहाने, बेड के पास या बेड के नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत और धन दोनों पर ही नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है।
सभी एकादशियों में रंभा एकादशी क्यों है खास (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News