10 महीनों से नहीं दिया नोएडा प्राधिकरण ने कर्मचारियों को वेतन, दी आत्महत्या की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 02:42 PM (IST)

नोएडाः नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर लगे एक टॉवर पर चढ़कर बिजली विभाग और पानी विभाग के कर्मचारी ने जमकर हंगामा किया। 10 महीनों से वेतन ना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने टॉवर से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें समझाया, लेकिन कर्मचारी नीचे उतरने को राजी नहीं हुए।

दरसअल सेक्टर 39 में स्थित नोएडा प्राधिकरण में काम करने वाले दो कर्मचारी दफ्तर के बाहर खड़े टॉवर पर चढ़ गए और कूदकर जान देने की चेतावनी देने लगे। सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पंहुच गए।

प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारिओं की मानें तो पिछले 10 महीनों से प्राधिकरण ने उन्हें कोई तनख्वा नहीं दी है। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।

कर्मचारियों ने बताया कि हमे ठेकेदार के नीचे काम कराने का प्रेशर बनाया जा रहा है।  इस बात को लेकर प्रयादराज हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है। वहीं आधार कार्ड को आधार बनाकर इन्होंने हमारी तनख्वा रोक रखी है, जबकि कोर्ट ने इसे पूरी तरह नकार दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static