हरियाणा दिवस पर राजभवन में हुआ राज्य स्तरीय समारोह

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा दिवस के मौके पर आज हरियाणा राजभवन में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश ने अपने गठन के बाद प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। 1966 में जब हरियाणा बना तो यह मरुस्थलीय प्रदेश था, जिसकी गिनती अब देश के विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

राज्यपाल ने समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों को पांच लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से उन कलाकारों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पिछले दिनों सांझी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static