Kundli Tv- शिव के इस अवतार ने भगवान नरसिंह को क्यों उड़ाया ?

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 12:10 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गुरुवार दिनांक 01.11.18 को बुध का नक्षत्र अश्लेशा व रुद्र शासित अष्टमी तिथि है। इस योग में शिव के छठे अवतार शरभ का पूजन किया जाएगा। शरभावतार का स्वरूप आधे पशु व आधे पक्षी का था। शरभ आठ पैरों का वो जंतु था जो शेर से भी शक्तिशाली था। लिंगपुराण की कथानुसार हिरण्यकशिपु का वध करने के लिए विष्णु ने नृसिंहावतार लिया था। हिरण्यकशिपु के वध के बाद भी जब नृसिंह का क्रोध शांत नहीं हुआ तो देवगणों ने महेश्वर की शरण ली। तब महादेव ने अपने शरभावतार में नृसिंह को अपनी पुंछ में लपेटकर हवा में उड़ा दिया जिससे उनका क्रोध शांत हुआ। नृसिंह ने शरभावतार से क्षमा मांगी व उनकी स्तुति की। शरभावतार के विशेष पूजन-उपाय से जादू टोने की काट, गुस्से से मुक्ति, विवादों में भी जीत मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में पीतल के लोटे में जल, दूध, सिक्के, दूर्वा, सुपारी व पीपल के पत्ते पर नारियल रखकर शरभावतार कलश स्थापित करें। साथ ही शरभावतार का चित्र रखकर षोडशोपचार पूजन करें। पीतल के दीए में गाय के घी का दीपक करें, चंदन की धूप जलाएं, केसर से तिलक करें, दूर्वा चढ़ाएं, गुड़-चना का भोग लगाएं और 108 बार इन विशिष्ट मंत्रों का जाप करें। पूजा के बाद प्रसाद गाय को खिला दें। 

सुबह का मुहूर्त: सुबह 08:10 से सुबह 09:10 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:21 से शाम 18:21 तक।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ पक्षि-राजाय विद्महे शरभेश्वराय धीमहि तन्नो शरभः प्रचोदयात्॥ 

स्पेशल टोटके-
विवादों में जीत के लिए:
शरभावतार पर चढ़ा मूंग सिर से वारकर पक्षियों के लिए रखें।

गुस्से से मुक्ति के लिए: शरभावतार पर चढ़ी हल्दी से नित्य 43 दिन मस्तक पर तिलक करें। 

जादू टोने की काट के लिए: शरभावतार पर चढ़ा विद्या का पत्ता (थूजा) सिर से 8 बार वारकर जलप्रवाह करें।
PunjabKesari
गुड हेल्थ के लिए: हल्दी की माला से "ॐ शरभाय नमः" मंत्र का जाप करें। 

गुडलक के लिए: शरभावतार पर चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें।
 
विवाद टालने के लिए: रुद्राक्ष की माला से "ॐ नृसिंहसंहाराय नमः" मंत्र का जाप करें।

नुकसान से बचने के लिए: पीले कागज़ पर हरे पेन से "शं" लिखकर शरभावतार पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शरभावतार पर चढ़ी चना दाल ऑफिस के दराज़ में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: शरभावतार पर चढ़ा मोरपंख नोटबुक में रखें।
PunjabKesari
बिज़नेस में सफलता के लिए: वर्कप्लेस पर बैठकर ॥ॐ खड्गहस्ताय नमः॥ मंत्र का जाप करें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: शरभावतार पर चढ़े केले गाय को खिलाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शरभावतार पर चढ़ी मौली कलाई पर बांधें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपति ॥ॐ शरभ-शालुव पक्षिराजाय नम:॥ मंत्र का जाप करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

किस ऋषि ने भगवान विष्णु को लात मारने की भयंकर गलती की थी (VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News