Kundli Tv- अहोई अष्टमी- संतान की लंबी उम्र के लिए इस विधि से करें पूजन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में रोज़ कोई न कोई त्योहार व पर्व आदि मनाया जाता है। इन त्योहारों को हिंदू लोग बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं। आज हम एक एेसे ही त्योहार के बारे में बात कर रहे है, जिसे पूरे भारत देश में मनाया जाता है। इस त्योहार को अहोई अष्टमी के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्ष में एक बार आने वाला अहोई अष्टमी का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा का विधान होता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भारतीय महिलाएं संतान प्राप्ति और संतान की समृद्धि के लिए पूरा दिन व्रत करती हैं। इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 
PunjabKesari
आपको बता दें कि यह व्रत खास तौर पर उत्तर-पश्चिम भारत में किया जाता है। कहा जाता है कि यह दिन संतान से संबंधित ज्योतिष उपायों के लिए श्रेष्ठ होता है। अगर किसी वजह से आपका पुत्र या पुत्री निः संतान हैं और संतान प्राप्ति की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं तो इस दिन किए गए उपायों से संतान सुख भी प्राप्त‍ हो सकता है। अहोई अष्टमी के दिन किए उपाय आपकी संतान की हर मुश्किल दूर कर सकते है। यहां जानें अहोई अष्टमी के कुछ खास उपाय-
PunjabKesari
अहोई माता को पूजन के दौरान दूध-भात और लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद लाल फूल हाथ में लेकर संतान के करियर और शिक्षा की प्रार्थना करें।

फिर संतान को अपने हाथों से दूध भात खिलाएं। इसके बाद लाल फूल अपनी संतान के हाथों में दें और फूल को सुरक्षित रखने को कहें। 
PunjabKesari
संतान के वैवाहिक या पारिवारिक जीवन में बाधा आ रही हो तो करें ये उपाय-
PunjabKesari
अहोई माता को गुड़ का भोग लगाए और एक चांदी की चेन अर्पित करें।

मां पार्वती के मंत्र- “ॐ ह्रीं उमाये नमः” 108 बार जाप करें।

संतान को गुड़ खिलाएं और अपने हाथों से उसके गले में चेन पहनाएं।
PunjabKesari
उसके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दें।

अगर संतान को संतान नहीं हो पा रही हो तो करे ये उपाय-

इस दिन अहोई माता और शिव जी को दूध भात का भोग लगाएं।
PunjabKesari
चांदी के नौ मोती लेकर लाल धागे में पिरो कर उसकी माला बनाएं और फिर इसे अहोई माता को अर्पित कर दें।

इस दिन अहोई माता की पूजा के बाद अपनी संतान के साथ-साथ अपने जीवनसाथी को भी दूध भात खिलाएं।

अगर आपकी संतान के संतान न हो रही हो तो उन्हें माला धारण करवाएं। 
बार-बार लगती है चोट तो बस कर लें ये उपाय  (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News