Kundli Tv- अहोई अष्टमी का ये उपाय दिलाएगा आपके बच्चे को लंबी उम्र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:24 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
बुधवार दिनांक 31.10.18 को कार्तिक कृष्ण अष्टमी पर अहोई अष्टमी मनाई जाएगी। अहोई अष्टमी का संबंध महादेवी पार्वती के अहोई स्वरूप से है। मान्यतानुसार घर की उत्तर दिशा में गेरू से दीवार पर देवी अहोई का आठ कोष्ठक की एक पुतली के रूप में चित्र बनाते है। साथ ही सेह व उनके सात पुत्रों का चित्र रखकर गोबर से लीपकर जल से भरे कलश की स्थापना कर, देवी को खीर का भोग लगाकर अहोई कथा सुनते हैं। सूर्यास्त के बाद तारों के निकलने पर महादेवी व उनके 7 पुत्रों का विधि-विधान से पूजन किया जाता है। इसके बाद करवा से तारों को अर्ध्य देकर उनकी पूजा करते है। अहोई अष्टमी का व्रत पार्वती के निमित सन्तान की रक्षा, स्वस्थ व सुख के लिए करते है। अहोई पूजन से संतान के कष्ट दूर होते हैं, उन्हें तरक्की मिलती है और उन पर आने वाली विपदाएं दूर होती हैं।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: तारों के निकलने पर महादेवी अहोई का विधिवत पूजन करें। गौ के घी का दीपक करें, चंदन की धूप करें, रोली हल्दी चढ़ाएं। केसर चढ़ाएं। चावल की खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र से 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी गरीब कन्या को दान दे दें।

अहोई पूजन मुहूर्त: शाम 17:32 से शाम 18:51 तक।

तारा पूजन मुहूर्त: शाम 18:01 से शाम 19:01 तक।

चंद्रोदय मुहूर्त: रात 23:50 पर।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ उमादेव्यै नमः॥

संतान की तरक्की के लिए: देवी अहोई पर हलवा पूड़ी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।

गुड हेल्थ के लिए: सुपारी हाथ में लेकर ॥ह्रीं पराशक्त्यै नमः॥ मंत्र का जाप करें।

गुडलक के लिए: केसरी रंग के कपड़े पहन कर अहोई पूजन करें।

विवाद टालने के लिए: महादेवी पर पीले कनेर के फूल चढ़ाएं।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: मां पार्वती पर पालक चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: महादेवी पर चढ़ी इलायची जेब में रखें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: मां पार्वती पर चढ़ा हारा पेन इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: महादेवी पर चढ़े हरे मूंग ऑफिस की दराज़ में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: घर के ईशान कोण में बैठकर अहोई पूजन करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: ॐ गौरीशंकराय नमः मंत्र का जाप करें। 
PunjabKesari
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति मां पार्वती पर कुष्मांड चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

दिमाग में ध्यान नहीं रहती ये बातें तो ये टोटका अपनाए (VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News