ICAI ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को जारी किए नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्लीः चार्टर्ड अकाउंटेंट का शीर्ष संगठन आईसीएआई ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस ऐसे समय जारी किए गए हैं जब कुछ रोज पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समूह ने घर खरीदारों से जमा किया गया पैसा अन्य कंपनियों को हेराफरी कर दी है।

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने विभिन्न खबरों और न्यायालय के विभिन्न अंतरिम आदेशों के आधार पर शुक्रवार को कहा कि उसने 2008 से 2015 के दौरान तथा इसके बाद की अवधि के लिये आम्रपाली के ऑडिटरों को स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिसें जारी की है। संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीएआई मामले की गहन जांच करेगा और ऑडिटरों द्वारा किए गए गलत कार्यों की तेजी से जांच सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।’’

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि आम्रपाली समूह की कंपनियों ने घर खरीदारों का पैसा अन्य कंपनियों को हेराफेरी कर बड़ी धोखाधड़ी की है और इसके पीछे के बढ़े गिरोह का खुलासा होना चाहिए। स्वतंत्र ऑडिटरों ने न्यायालय को बताया था कि आम्रपाली के ऑडिटरों ने अपना कार्य करने में अनियमितता बरती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News