एडिशनल सेशन जज के बेटे ध्रुव की भी उपचार के दौरान मौत, किए ऑर्गन्स डोनेट(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:04 AM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरूग्राम में हुए गोलीकांड में एडिशनल सेशन जज के बेटे धुर्व की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। उसका 10 दिनों से मेदान्ता अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने आज सुबह करीब चार बजे आखिरी सांस ली। जज की पत्नी रितु की पहले ही मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि जज के गनर महिपाल ने 13 अक्टूबर को सरेआम जज की पत्नी और बेटे को गोली मारी थी।  अस्पताल सूत्रों को अनुसार जज के बेटे मरने के बाद भी जिंदा रहेंगे क्योकि उन्होंने अपने ऑर्गन्स डोनेट - किए है। जिसमें दिल, लिवर और एक किडनी शामिल है। ध्रुव की आंखे और दूसरी किडनी में इन्फ़ेक्सन पाए गए इसीलिए वो डोनेट नहीं की गई। जो अलग-अलग ज़रूरतमंदों को लगाए जाएंगे। 

ध्रुव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के डॉक्टर्स की माने तो ध्रुव को तीन गोलियां लगी थी। जिनमे से दो गोलियां उनके सिर में व एक गोली गले में लगी थी। डॉक्टर्स की टीम का मानना है कि उसके शरीर पर चोट के भी निशान मिले है। जिससे साबित होता है कि उसके साथ मारपीट भी की गई। फिलहाल ध्रुव के पार्थिव शरीर को हिसार ले जाया गया है जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static