सरैंडर नहीं करेंगे दुष्यंत, लड़ेंगे अन्याय के खिलाफ अधिकार की जंग

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 10:32 PM (IST)

जींद (सुनील): चौटाला परिवार में चाचा और भतीजे के बीच शुरू हुई राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में सांसद दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जींद में अपनी भावी राजनीति को शीशे की तरह साफ कर दिया। दुष्यंत चौटाला ने अपनों के बीच कहा कि वह सरैंडर नहीं करेंगे। अन्याय के खिलाफ अधिकार की जंग लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो जींद से ही वह दूसरा न्याय युद्ध शुरू करेंगे। दादा के सम्मान पर वह चोट नहीं आने देंगे लेकिन बात उसूलों पर आई तो खुद अपने दादा ओपी चौटाला की बात को रखते हुए इसके लिए टकराव भी उन्हें मंजूर होगा।

PunjabKesari

सोमवार को सांसद दुष्यंत चौटाला जींद के इनैलो कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले हजारों लोगों की उत्साही भीड़ इनैलो कार्यालय पहुंच चुकी थी। कार्यालय परिसर में इतने लोग समा ही नहीं सकते थे। लिहाजा कार्यालय के सामने के पार्क में उनकी सभा  हुई। यह एक अच्छी-खासी जनसभा में बदल गई। समर्थकों ने दुष्यंत चौटाला पर फूल बरसाए और उन्हें सीएम कहकर पुकारा।

दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने चौधरी देवीलाल से संघर्ष करना, डॉ. अजय चौटाला से पैदल चलना और दादा ओपी चौटाला से काम करना सीखा है। यही उनकी राजनीति का रास्ता होगा। अपने दादा ओपी चौटाला से यह सीखा है कि बात जब उसूलों पर आए तो जरूर टकरा जाना चाहिए। वह उसूलों की खातिर किसी भी तरह के टकराव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जींद की धरती ने सदा उन्हें और उनके परिवार को सम्मान दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जींद से चौधरी देवीलाल ने 1986 में न्याय युद्ध शुरू किया था। अब जरूरत पड़ी तो वह भी जींद से ही अधिकारों को हासिल करने और अन्याय के खिलाफ इंसाफ पाने के लिए दूसरा न्याय युद्ध शुरू करेंगे। अपने पिता डा. अजय चौटाला से बात कर वह अपने समर्थकों के फैसले पर मोहर लगवाने का काम करेंगे। दादा ओपी चौटाला का मान रखते हुए दुष्यंत चौटाला ने समर्थकों से कहा कि कोई भी उनके दादा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static