स्पॉट फिक्सिंग: पाक बल्लेबाज जमशेद पर 10 साल का बैन बरकरार

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 09:50 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में लगे 10 साल का बैन बरकरार रहेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमशेद पर लगे बैन को बरकरार रखा है। बता दें कि जमशेद उन 6 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। इसी साल अगस्त महीने में भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने उन्हें 10 साल के बैन की सजा सुनाई थी। अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा, “स्वतंत्र जांचकर्ता ने उन पर लगे बैन को पूरी तरह सही पाया है और उन पर लगा ये बैन बरकरार रहेगा”।

भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे में लगाए थे 3 शतक

PunjabKesari

बता दें कि सलामी बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 45 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 35 की औसत से 1443 रन बनाए हैं। इसमें उनके 3 शतक भी शामिल है। जोकि उन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैच में लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अब तक 18 टी-20 और 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद मामले में भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने जमशेद के अलावा मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज, खालिद लतीफ और शरजील खान को भी अलग-अलग सजा सुनाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News

Related News