दिल्ली-चंडीगढ़ सहित पूरे हरियाणा में चलाई गई बसों की लिस्ट जारी, देखिए आपके जिले में कितनी

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पिछले एक हफ्ते से चली आ रही रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को बेअसर करने के लिए हरियाणा सरकार ने हर जिलों में बसों को चलवाने की भरपूर कोशिश की है। ताकि आमजन को हड़ताल के दौरान सफर करने में कोई भी परेशानी न हो सके। वहीं हरियाणा परिवहन विभाग ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस जिले में कितनी बसें चलाई गई हैं। गौरतलब है कि हड़ताल के बावजूद हरियाणा परिवहन की बसें चंडीगढ़ और दिल्ली से भी चलाई गईं।

रोडवेज हड़ताल पर सीएम का बड़ा बयान- हर हाल में शामिल होंगी 720 बसें

लिस्ट में सभी जिलों में चलाई बसों की कुल संख्या 3897, प्रतिदिन संचालित बसों की संख्या 3332, शाम पांच बजे तक संचालित बसों की संख्या 884, आरटीए द्वारा भेजी गई बसों की संख्या 166 व परिवहन समितियों द्वारा संचालित बसों की संख्या 1059 दिखाई गई है। वहीं डिपो में कार्यरत प्रोबेशनर पीरियड ड्राईवर में से 41 ड्राईवरों को निलंबित कर दिया गया है।

नीचे देखें जिलों में चलाई गई बसों की संख्या

PunjabKesari


जल्दी करें! रोडवेज कर्मियों की हड़ताल ने बेरोजगारों को दिया रोजगार का मौका

हर डिपो में होगी आऊटसोर्सिंग के तहत भर्ती, एसीएस ने दिए आदेश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static