इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद श्रीलंका का ये दिग्गज लेगा संन्यास

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 04:21 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के बाए हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ गॉल में अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को यह घोषणा की। चालीस साल के हेराथ के इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला के बाद संन्यास लेने की उम्मीद थी लेकिन अब वह उसी मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे जहां 1999 में उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था।
PunjabKesari
श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘हम रंगना के फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं, हालांकि यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है।’ हेराथ ने 92 टेस्ट में 430 विकेट चटकाए हैं और वह विश्व रिकार्ड धारक मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद श्रीलंका के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। हेराथ ने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिगटन में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट छह नवंबर से शुरू होगा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News