ताइवान में हाई स्पीड यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, 22 मरे सैकड़ों घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 01:02 PM (IST)

ताइपे (बीजिंग): ताइवान के यिलान काउंटी में रविवार शाम एक हाई स्पीड यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई।  90 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 187 लोग घायल हो गए। रेल हादसे में मृतकों की संख्या के लिहाज से चीन में यह 27 साल के भीतर सबसे बड़ी दुर्घटना है। ताइवान के राष्ट्रपति ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा स्थानीय समय के अऩुसार शाम 4:50 पर हुआ। ट्रेन में 366 लोग सवार थे। ट्रेन के सभी आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और तीन डिब्बे पलट गए।PunjabKesariहाई स्पीड पुयुमा एक्सप्रेस 6432 ताइपे और पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग के बीच चल रही थी। परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों में सबसे छोटा एक 9 साल का बच्चा है। कुछ यात्री लापता हैं।
PunjabKesariहादसे के ठीक बाद रेल प्रशासन ने क्रेन भेजकर ट्रैक को साफ कराया, जिससे मार्ग पर आवाजाही मामूली तौर पर शुरू हो गई है। सोमवार सुबह ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।PunjabKesariस्थानीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक अमेरिकी नागरिक घायल हुआ है, जबकि बाकी सभी यात्री ताइवान के हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती जांच में हादसे की वजह ट्रेन की तेज रफ्तार बताई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News