मनाली का ज्योति मैसेंजर्स ऑफ पीस हीरो पुरस्कार से सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 08:25 PM (IST)

शिमला: हिमाचल से ज्योति चरण चौहान रोवर लीडर राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली को 20 अक्तूबर को मैसेंजर्स ऑफ पीस हीरो पुरस्कार से सम्मानित किया है। पूरे एशिया प्रशांत से इस वर्ष ये पुस्कार सिर्फ 6 लोगों को प्राप्त हुआ है। भारत में इससे पहले यह पुरस्कार व्यक्तिगत रूप में केवल 2 लोगों कृष्णास्वामी रामामूर्ति निदेशक भारत स्काऊट्स एंड गाइड्स और कर्नाटक के मधुसूदन अवाला सुब्रमणियम को तथा एक बार संस्थागत रूप में भारत स्काऊट और गाइड को ही मिल पाया है। ज्योति चरण चौहान ने बताया कि वे अपना यह सम्मान अपनी पूरी टीम व अपने परिवार को समर्पित करते हैं। उन्होंने अपने कॉलेज, जिला मुख्यालय, राज्य मुख्यालय और राष्ट्रीय मुख्यालय तथा कुल्लू की जनता से मिले सहयोग के लिए हार्दिक आभार भी जताया।

23 अक्तूबर को अपने देश लौटेंगे ज्योति
23 अक्तूबर को ज्योति चरण चौहान इस पुरस्कार के साथ अपने देश वापस आएंगे। एशिया प्रशांत स्काऊट सम्मेलन 16 से 20 अक्तूबर तक मनीला, फिलीपीन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एशिया प्रांत से सत्र 2017-18 के मैसेंजर्स ऑफ  पीस हीरो को भी आमंत्रित किया गया। पंजाब की गाइड कैप्टन अमृतपाल कौर और हिमाचल प्रदेश से ज्योति चरण चौहान रोवर लीडर राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली को सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News