जयराम सरकार ने की 36 स्कूल अपग्रेड करने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 04:44 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने राज्य में 36 स्कूल अपग्रेड करने की घोषणा की है। इसमें अकेले मंडी जिला के 23 स्कूल हैं, जिन्हें अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा कुल्लू जिला में 2, शिमला में 2, ऊना में 3, सिरमौर में 4 और चम्बा में 2 स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे। इस समय सरकार ने मंडी के 15 स्कूल और ऊना व सिरमौर के 5 स्कूल अधिसूचित कर दिए हैं। इसके अलावा शिमला जिला के हाई स्कूल डमियाणा को वरिष्ठ माध्यमिक और मिडल स्कूल शवाला को हाई स्कूल बनाने का प्रस्ताव अभी सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही कुल्लू व चम्बा के 2-2 स्कूलों को अपग्रेड करने का मामला भी सरकार को भेजा गया है।

ये स्कूल हुए अपग्रेड
इस दौरान सरकार ने मंडी जिला के मिडल स्कूल धरोट को हाई स्कूल बनाया है, जिसे धरोटधार का नाम दिया है। इसके अलावा मंडी जिला का मिडल स्कूल बागी, मिडल स्कूल केलटी, प्राथमिक स्कूल शिल्लीबाग, मिडल स्कूल हलां, प्राथमिक स्कूल जैंशला, मिडल स्कूल पिपलागालू, प्राथमिक स्कूल बैला, मिडल स्कूल नौण, मिडल स्कूल जंझार, प्राथमिक स्कूल सैंज और प्राथमिक स्कूल देलग-टिक्करी को हाई स्कूल बनाया गया है, जबकि हाई स्कूल निहरी-सुनाह, हाई स्कूल भराड़ी और तरौर हाई स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा सिरमौर जिला के मिडल स्कूल मालोंवाला और मिडल स्कूल सियूं को हाई स्कूल बनाया गया है। ऊना जिला के हाई स्कूल छुलहारी को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मिडल स्कूल झूडोवाल को हाई और हाई स्कूल ससान को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News