शिमला की ''पहचान'' का वजूद खतरे में (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 01:51 PM (IST)

शिमला (योगराज): जब भी कोई शिमला के बारे में सोचता है या गूगल में सर्च करता है तो जहन में और कंप्यूटर स्क्रीन पर जो पहली तस्वीर उभरती है, वो यही तस्वीर होती है जो इस वक्त आपकी स्क्रीन पर है। ये तस्वीर है शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मैदान के एक कोने में खूबसूरत से चर्च की। अगर इस चर्च को शिमला की पहचान कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।
PunjabKesari

शिमला पहुंचने वाले हर सैलानियों की भी पहली ख्वाईश यही होती है कि उनकी फोटो के बैकग्राउंड में ये चर्च जरूर हो। लेकिन दुख की बात यह है कि यह चर्च जितना खूबसूरत दूर से दिखता है, इसकी स्थिति उतनी ही दयनीय है। इसका रंग फीका पड़ना शुरू हो गया है और दीवारों में झाड़ियां उग आई हैं। चर्च की खस्ता हालत देखकर पर्यटकों ने भी सरकार की लापरवाही पर हैरानी जताई है। पर्यटकों का कहना है कि वे शिमला को चर्च की वजह से पहचानते हैं, चर्च अंग्रेजों की शिमला को बहुत खूबसूरत देन है। इसलिए सरकार को इस ऐतिहासिक भवन का संरक्षण करना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News