ढीली तारों की चपेट में आने से तूड़ी से भरे कैंटर को लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:32 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गत देर सायं गांव चोटियां से भिसीयाना रोड पर पड़ती पही (कच्चा रास्ता) पर तूड़ी से भरा एक कैंटर बिजली की ढीली व झुकी हुई तारों की चपेट में आ गया, जिससे जहां कैंटर व उसमें भरी तूड़ी को आग लग गई, वहीं चालक भी करंट लगने कारण दूर खेतों में जा गिरा और बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार भूरा राम पुत्र हिमता राम निवासी गांव दलपतपुरा (नोहर) जिला हनुमानगढ़ कैंटर (नं. एच.आर.39बी.-8831) द्वारा गांव चोटियां से तूड़ी भरकर , कैंटर में और तूड़ी भरने के लिए गांव भिसियाना के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बिजली की ढीली व झुकी तारों से उसका कैंटर छू गया, जिससे कैंटर व तूड़ी को आग लग गई।

घटना बारे पता लगने पर स्थानीय दमक ल विभाग के कर्मचारी कंवलजीत सिंह ढिल्लों, अमृतपाल सिंह व पवन कुमार ने आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में कैंटर चालक भूरा राम भी करंट लगने कारण गंभीर रूप में घायल हो गया। उसको 108 एम्बुलैंस द्वारा गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News