रेलवे व जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो लुधियाना में भी हो सकता है अमृतसर जैसा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 07:33 PM (IST)

लुधियाना (विपन):अमृतसर में दशहरा पर्व मनाते समय हुआ दिल दहलाने वाला हादसा घटित हुआ, जिसमें कई लोगों की जानें चली गईं। दशहरा पर्व पर रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों के दहन देख रहे लोगों के साथ घटित हुए अति दुखदाई ट्रेन हादसे बारे जैसे-जैसे नगर में खबर फैलती गई वैसे-वैसे लोगों में शोक फैल गया। नगर निवासियों ने ऐसी दुर्घटनाओं की पूर्णावृत्ति पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अमृतसर के जोड़ा फाटक के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे मनाए जा रहे दशहरा त्यौहार में रावन दहन के समय रेलवे ट्रैक पर उमड़ी भीड़ को समय रहते पता ही नहीं चल पाया और कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनकी मौत पर ही गई। सूत्रों के अनुसार महानगर में भी कई स्थानोंं पर रेलवे प्रशासन की आज्ञा के बिना लोग ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। मगर उन्हें ज्ञात नहीं होता कि ऐसा करके वे जाने-अनजाने में लोगों की कीमती जानें खतरे में डाल सकते हैं। नगर निवासियों ने रेलवे प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम बनाकर उन्हें कठोरता से लागू करवाने की मांग प्रशासन से की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News