‘जयराम सरकार के सत्ता में आने पर शिलाई के स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली’

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 09:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): कांग्रेस मंडल कफोटा युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक विश्राम गृह सतोन में आयोजित की गई। बैठक में शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरंभ की गई शक्ति एप के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुए कहा कि शिलाई क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है।

कफोटा स्कूल के 65 बच्चों ने मजबूरी में कराया माइग्रेशन
उन्होंने कहा कि कफोटा स्कूल के 60 छात्र मजबूरी में पांवटा व नाहन पढऩे के लिए गए हैं व इसके अलावा अन्य स्कूलों में अध्यापक न होने के कारण गरीब किसानों के बच्चों को बहुत परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जब से जयराम सरकार सत्ता में आई है यहां पर शिक्षा का स्तर बहुत कम हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News