BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव, तेज स्पीड के साथ मिलेगा ज्यादा डाटा

10/20/2018 7:14:48 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने चेन्नई सर्कल के ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को अब 999 रुपए, 1,299 रुपए, 1,699 रुपए, 1,999 रुपए, 2,999 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान्स में पहले से तेज स्पीड के साथ ज्यादा डाटा दिया जाएगा। इन सभी प्लान्स में 2Mbps की पोस्ट एफयूपी स्पीड है। इसके अलावा इन सभी में देशभर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा है। सभी यूजर्स को 1जीबी फ्री स्टोरेज के साथ फ्री ईमेल आईडी दी जाएगी। बता दें कि पिछले महीने यानी सितंबर में ही बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट किया था। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesari
999 रुपए

इस ब्रॉडबैंड प्लान में 600जीबी लिमिट के साथ अब 80Mbps की डाउनलोड/अपलोड स्पीड मिलेगी। एक बार एफयूपी खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 2Mbps की स्पीड पर इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इस प्लान के तहत देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स की जा सकती हैं। इससे पहले इस प्लान में 250जीबी की लिमिट के साथ 60Mbps की स्पीड मिलती थी।

1,299 रुपए

इस प्लान में अब 800जीबी की लिमिट के साथ 100Mbps की स्पीड मिलेगी, जबकि पहले इस प्लान में 400जीबी की लिमिट के साथ 80Mbps की स्पीड मिलती थी।

PunjabKesari
1,699 रुपए और 1,999 रुपए

1,699 रुपए के प्लान में अब 1,100 जीबी की लिमिट के साथ 100Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। वहीं 1,999 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड की सुविधा दी जाएगी।

PunjabKesari2,999 रुपए

कंपनी के 2,999 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इस प्लान में पहले  80Mbps की डाउनलोड स्पीड पर 900जीबी तक का डाटा दिया जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static