अक्तूबर में डुग्घा पुल नहीं बना तो करेंगे चक्का जाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 05:18 PM (IST)

हमीरपुर : डुग्घा में पिछले 6 महीनों से चले पुल निर्माण के कार्य से परेशान होकर निजी बस यूनियन हमीरपुर ने विभाग को चक्का जाम करने की धमकी दी है। यूनियन के उपप्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण का कार्य शुरू होने के समय अगस्त माह तक कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। इसके बाद विभाग ने सितम्बर माह तक और बाद में अक्तूबर माह तक पुल निर्माण का कार्य पूरा होने के लिए आश्वस्त किया है। वहीं यूनियन ने विभाग को चेताया है कि इस माह भी यह काम पूरा नहीं हो सका तो यूनियन चक्का जाम करेगी और इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

उपप्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि इस पुल निर्माण कार्य के दौरान उन्हें बाईपास से घूम कर जाना पड़ रहा है और ऐसे में हर रोज 200 से 300 रुपए का तेल ज्यादा लग रहा है तथा बस से होने वाली कमाई इसी में खर्च हो जा रही है, जिसके चलते उनमें काफी रोष है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग ने पुल निर्माण के कार्य के लिए 3 से 4 कर्मचारियों को लगाया है, जिसके चलते पुल निर्माण कार्य में बहुत देरी हो रही है। ऐसे में उन्होंने चेताया है कि जल्द ही पुल का काम पूरा कर इस सड़क को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को भी सहूलियत मिल सके। इस मौके पर निजी बस यूनियन के प्रधान नरेश कुमार, उपप्रधान विजय ठाकुर, मनोज कुमार, बलवीर, राज व विरेंद्र्र आदि ने विभाग को जल्द काम पूरा कर सड़क बहाल करने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News