वन विभाग ने लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 07:23 PM (IST)

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के भंगानी में वन विभाग की टीम ने अवैध लकडिय़ों से भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े हैं। नदी में बह कर आई पकड़ी गई इस लकड़ी को 2 ट्रैक्टरों में लादा जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी अनुसार विभाग की टीम ने 2 ट्रैक्टरों से लगभग 4 क्यूबिक मीटर चीड़ की लकड़ी बरामद की है। इसके अलावा कुछ सोखता भी बरामद हुआ। पकड़ी गई लकड़ी की कुल कीमत लगभग 78 हजार रुपए आंकी गई है।
PunjabKesari
एक ट्रैक्टर का चालक किया गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर एक ट्रैक्टर के चालक इकराम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम पंचायत भंगानी को भी दबोचा है जबकि दूसरे ट्रैक्टर का चालक भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि यह लकड़ी बरसाती मौसम में नदी में बहकर आई थी और इन लकडिय़ों को किसी आरा मशीन पर बेचे जाने की योजना थी। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डी.एफ .ओ. कुनाल अंगरिश ने बताया कि विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े हैं। इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News