CM जयराम के बटन दबाते ही धू-धू कर जल उठा रावण का पुतला

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 06:47 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मैदान में 45 फुट के रावण सहित मेघनाद, और कुंभकर्ण के 40-40 फुट के पुतलों का दहन किया गया। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिमोट का बटन दबाकर शाम करीब 5 बजकर 57 मिनट पर रावण का दहन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है प्रदेश में युवाओं में नशा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस पर सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि प्रदेश में बढ़ रही इस बुराई का भी अंत हो सके। रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के इस उत्सव में भारी संख्या में लोग पुतलों को जलता हुआ देखने के लिए जुटे थे। मुख्यमंत्री ने दीवाली पर लोगों से कम से कम पटाखे फोडऩे की अपील की है ताकि प्रदूषण में कमी हो सके।
PunjabKesari
जरूरत पड़ी तो बदला जाएगा नाम
शिमला का नाम श्यामला करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई स्थानों पर पौराणिक नामों को अंग्रेजों ने गलत तरीके से बदला है, जिस पर सरकार विचार करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो नाम को बदला भी जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News