करणी सेना ने रवींद्र जडेजा की पत्नी को बनाया गुजरात महिला इकाई का अध्यक्ष

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 05:29 PM (IST)

राजकोट: विवादास्पद जाति आधारित संगठन राजपूत करणी सेना, जो फिल्म पद्मावत के हिंसक विरोध के चलते सुर्खियों में आया था, ने टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर क्रिकेटर रविन्दर जाडेजा की पत्नी रीवाबा को अपनी गुजरात इकाई की महिला शाखा का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने गुरुवार रात शास्त्रीनगर इलाके में आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान रीवाबा की मौजूदगी में यह घोषणा की।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अप्रैल 2016 में जाडेजा से विवाह संबंध में बंधने वाली रीवाबा मूल रूप से गुजरात के ही जूनागढ़ जिले की रहने वाली हैं। जाडेजा का परिवार निकटवर्ती जामनगर का रहने वाला है और यह राजकोट में भी बसा हुआ है, जहां उनका क्रिकेट की थीम पर आधारित मशहूर रेस्त्रां जड्डूस है।

रीवाबा ने पिछले साल जून में एक पुत्री को जन्म दिया था। इस साल मई में जामनगर में एक सड़क दुर्घटना के बाद एक पुलिसकर्मी के उन पर हमला करने की घटना के बाद करणी सेना ने इसके विरोध में व्यापक प्रदर्शन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News