तेंदुए ने नोचा भालू का शावक, मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 05:25 PM (IST)

पालमपुर (भृगु) : जिया बडसर में भालू का शावक मृत पाया गया। माना जा रहा है कि तेंदुए के हमले में उक्त शावक मौत का ग्रास बना। उधर शावक की मौत के पश्चात वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में मादा भालू से सतर्क  रहने के लिए अलर्ट जारी किया है वहीं गष्त को भी बढ़ाया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि शावक की मौत के पश्चात मादा भालू आक्रामक हो जाती है। हिमालयन ब्लैक बियर प्रजाति का यह भालू के शावक के गले में तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए हैं। पशु चिकित्सक द्वारा की गई जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है। वन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि हो सकता है कि उक्त शावक परिवार से भटक कर इस क्षेत्र में आ गया तथा तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। जानकारी अनुसार मृत नर शावक की आयु लगभग 8 माह है तथा इसका वजन 20 किलोग्राम पाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News