दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, एयर क्वालिटी में हुआ सुधार

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को थोड़ा सुधार हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली की कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 रिकॉर्ड किया गया है जो खराब की श्रेणी में आती है। बुधवार और बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी की दर्ज की गई थी। प्रदूषण से निपटने के लिए और कड़े कदम उठाने की योजना बना रहे अधिकारियों को इसने चिंता में डाल दिया है।

एक्यूआई में 0 से लेकर 50 के बीच को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि खराब हवा गुणवत्ता के लिए वाहन प्रदूषण और निर्माण गतिविधियों सहित कई कारक जिम्मेदार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News