ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 04:26 PM (IST)

श्रीनगर  : जम्मू-कश्मीर में बर्फवारी के बाद सडक़ों पर फिसलन के कारण शुक्रवार को कश्मीर के साथ लद्दाख क्षेत्र को जोडऩे वाले एकमात्र 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और ऐतिहासिक मुगल मार्ग कुछ प्रतिबंधों के साथ खुला है। यातायात पुलिस ने  कहा, जोजिला दर्रा और मीनमार्ग सहित विभिन्न हिस्सों में कल रात हुये हिमपात के बाद सडक़ों की फिसलन भरी स्थिति के कारण हमने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि सडक़ों पर फिसलन है, इसलिए जोजिला दर्रा के दोनों ओर से किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, हम सडक़ की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। यातायात पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों से ग्रीन सिगनल मिलने के बाद यातायात फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाली सडक़ पर केवल एकतरफा यातायात है।  उन्होंने बताया कि कश्मीर राजमार्ग पर जम्मू से श्रीनगर तक यातायात चलेगा और कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से कोई वाहन नहीं चलेगा।  उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां से ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबे मुगल रोड से जम्मू क्षेत्र में राजौरी एवं पुंछ तक भी यातायात चालू है। हल्के मोटर वाहन दोनों तरफ से चल सकेंगे जबकि भारी वाहन शोपियां से जम्मू मार्ग पर चलेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News