डेली नीड्स की दुकान में चरस के धंधे का भंडाफोड़, दुकानदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 04:19 PM (IST)

सोलन: कंडाघाट बाजार में डेली नीड्स की दुकान चला रहे एक व्यक्ति से करीब 975 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस पिछले एक माह से उक्त दुकानदार पर नजरे रखे हुए थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय बाजार में एक दुकानदार चरस का धंधा करता है। इस पर पुलिस ने ए.एस.आई. राजेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में एक टीम का गठन किया, जिसमें हैड कांस्टेबल गुलशन, भूपेन्द्र, महेन्द्र व होमगार्ड नगीन चंद शामिल थे।

दुकान में बार-बार जा रहे थे बच्चे
वीरवार देर रात्रि उक्त दुकान में बच्चे बार-बार जा रहे थे। जब पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो उनके पास से मामूली चरस बरामद हुई। बच्चों ने बताया कि उन्होंने यह चरस दुकानदार से ली है। इसके बाद पुलिस ने दुकान में छापा मारकर वहां से लगभग 975 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

नशे का धंधा करने वाले नहीं होंगे बर्दाश्त
डी.एम.पी. हैड क्वार्टर सोलन अमित ठाकुर ने बताया कि कंडाघाट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकानदार से 975 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला में चिट्टा, अफीम व चरस का धंधा करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News