जत्थेदार गुरबचन सिंह के इस्तीफे पर जानें क्या बोले SGPC के प्रधान

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 04:21 PM (IST)

संगरूर: पिछले लम्बे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। 

हालांकि इस्तीफे में उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राम रहीम को माफी दिए जाने के मुद्दे का भी ज़िक्र किया । दूसरी तरफ़ जब सिंह साहिब के इस्तीफे के बारे एस.जी.पी.सी. के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के साथ बात की गई तो वह इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी सिर्फ़ ख़बर सुनी है और बाकी उन्हें इस बारे कुछ ज़्यादा पता नहीं। 


बता दें कि पिछले काफी समय से ज्ञानी गुरबचन सिंह के इस्तीफे की खबरें आ रही थीं। बेअदबी कांड के लिए श्री अकाल तख़्त साहिब की तरफ से राम रहीम को दी माफी को ज़िम्मेदार माना जा रहा था, जिसके लिए जत्थेदारों की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा था। इसी कारण उन पर लगातार इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा था। बुधवार को इस्तीफे की खबरों का खंडन करने के बाद गुरुवार को उन्होंने बड़े नाटकीय अंदाज में जत्थेदारी से इस्तीफ़ा दे दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News