लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बोले कठेरिया, इटावा से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 03:11 PM (IST)

इटावा: अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने साफ किया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनका अपने गृह जिले की इटावा संसदीय सीट से मैदान में उतरने का कोई इरादा नहीं है। कुलदेवी लखना स्थित कालका देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पत्नी के साथ पहुंचे डॉ. कठेरिया ने पत्रकारों से कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में इटावा सुरक्षित संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरने का उनका कोई इरादा नहीं है।

आगरा के सांसद डॉ. कठेरिया ने इटावा संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह आगरा सीट से मौजूदा वक्त में सांसद है और उस सीट से ही एक बार फिर से चुनाव मैदान में उनकी उतरने की चाहत है। दरअसल, इटावा में भाजपा के मौजूदा सांसद अशोक दोहरे को लेकर यहां चर्चा है कि उनके स्थान पर कोई दूसरा शख्स भारतीय जनता पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेगा। इसको लेकर के डॉ. रामशंकर कठेरिया का नाम बेहद ही प्रमुखता के साथ में लिया जा रहा है क्योंकि जिस तरीके से रामशंकर कठेरिया की इटावा में लगातार सक्रियता देखी जा रही है। उसको देख कर ऐसा माना जा रहा है कि अशोक दोहरे के स्थान पर डॉक्टर राम शंकर कठेरिया चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static