82 साल के बुजुर्ग ने लगाई CM से गुहार, अवैध अतिक्रमण को उखाड़ फेंकने की जंग

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 02:06 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण हटाने के लिए एक बुजुर्ग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। हमीरपुर जिला के बैरी गांव में वर्ष 2006 यानि 12 सालों से 82 वर्षीय बुजुर्ग प्यारे लाल शर्मा अवैध कब्जा हटाने के लिए अकेले लड़ाई लड़ रहा है। प्यारे लाल ने तीन करम सरकारी रास्ता पर पंचायत प्रधान के द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें बनाई गई है और आरटीआई में सरकारी भूमि पर कब्जा होने की पुष्टि हो चुकी है।
PunjabKesari

वहीं इसकी शिकायत एसडीएम सुजानपुर से लेकर डीसी हमीरपुर तक भी की गई है लेकिन कोई हल नहीं पाया है। हालांकि इसके बारे में पिछले काफी सालों से शिकायत तक की गई। वहीं पिछले साल ही शिकायत के बाद निशानदेही भी की गई लेकिन दो करम की ही की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि मामले पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में आरटीआई से भी खुलासा होने के बावजूद प्रशासन कब्जा हटाने में नाकाम रहा है जिस कारण प्यारे लाल शर्मा ने  गहरा रोष जताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News