शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 620 अंक टूटा और निफ्टी 10250 के करीब

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 02:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 620.46 अंक की गिरावट के साथ 34,159.12 और निफ्टी 197.10 अंक गिरकर 10,255.95 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 434.74 अंक यानी 1.25 फीसदी गिरकर 34,344.84 पर और निफ्टी 136 अंक यानी 1.30 फीसदी गिरकर 10,317.05 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.70 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 327.2 अंक यानि 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,379.5 के स्तर पर, नेस्डैक 157.6 अंक यानी 2.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,485.1 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 40.4 अंक यानी करीब 1.5 फीसदी गिरकर 2,768.8 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 355 अंक यानी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 22,303 के स्तर पर, हैंग सेंग 338 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 25,117 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 82 अंक यानी 0.8 टूटकर 10,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी, एचयूएल, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी

टॉप लूजर्स
यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News