सुखना में लग्जरी बोट का सुख जल्द

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 01:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : सिटको ने सुखना लेक में तीन लग्जरी बोट चलाने का फैसला लिया है। इनमें से दो बोट डोनट की शेप की होगी, जबकि एक बोट पोंटून शेप की होगी। सिटको ने ये तीन बोट चलाने के लिए कंपनियों से प्रोपोजल मांगे हैं। कंपनियों के साथ शेयरिंग बेस पर सिटको कांट्रैक्ट करेगा। यानि जितना भी प्रॉफिट इन बोट्स से होगा उसकी एक निश्चित राशि सिटको के खाते में जाएगी। 

 

यह पहला मौका होगा जब लग्जरी बोट्स चलाने के प्रोपोजल को यू.टी. प्रशासन ने मंजूरी दी है। लेक में अभी पेडल से चलने वाली बोट के अतिरिक्त शिकारे भी चलाए जा रहे हैं। सिटको ने कंडीशन रखी है कि हरेक बोट की सिटिंग कैपेसिटी 10 लोगों की होगी।

 

सोलर से चलेंगी ये नई बोट
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सुखना लेक को पूरी तरह से पॉल्यूशन फ्री रखने पर भी प्रशासन का फोकस है। इसलिए तय हुआ है कि लेक में लग्जरी बोट तो चलेंगी लेकिन ये सोलर या फिर बैटरी ऑपरेटिड होंगी। सूत्रों की मानें तो लगभग 60 लाख रुपए का बजट एस्टीमेट इन बोट के लिए तय किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News