घाटी में हड़ताल के बाद ट्रेन सेवा फिर शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 12:12 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए गुरुवार को स्थगित की गई ट्रेन सेवा शुक्रवार को शुरू हो गई।   वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस की ओर से ताजा परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में सभी ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को शुरू कर दिया गया।   उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडग़ाम तथा बारामूला मार्ग पर ट्रेनें चलेंगी। इसी तरह से दक्षिण कश्मीर में बडग़ाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजिगुंड से कश्मीर क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली ट्रेनें भी चलेंगी।  उन्होंने बताया कि हम पुलिस के परामर्श पर कार्रवाई कर रहे हैं।

 

ट्रेन सेवा यातायात के अन्य माध्यम से सस्ती, सुरक्षित तथा तीव्र होने के कारण लोगों के बीच, विशेष कर विशेषकर उत्तर कश्मीर से दक्षिण दक्षिण कश्मीर और बनिहाल तक रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है तथा रेलवे प्रशासन पुलिस प्रशासन के परामर्श की अनदेखी नहीं कर सकता है। पूर्व में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को लक्षित करने, रेलवे स्टेशनों तथा रेल मार्गों को क्षति पहुंचाने के कारण रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकासान हुआ है।  उल्लेखनीय है कि अलगाववादियों ने आम लोगों की हत्या, जन सुरक्षा अधिनियम के तहत युवकों की गिरफ्तारी तथा मीडियाकर्मियों पर हमले के विरोध में गुरुवार को हड़ताल का आह्वान किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News