स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त किया घटिया क्वालिटी का अढ़ाई क्विंटल देसी घी

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 10:56 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के मौड़ रोड पर एक फर्म से अढ़ाई क्विंटल देसी घी बरामद किया है जोकि घटिया क्वालिटी का बताया जा रहा है। विभाग ने इस घी को जब्त करते हुए इसके 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फर्म की ओर से यह घी एक गोदाम में रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने मौड़ रोड पर मदान कॉलोनी में स्थित मनोज एंटरप्राइजिस पर दबिश दी जिसका मालिक मनीश कुमार है। उन्होंने फर्म के बनाए विशाल कॉटन के गोदाम की भी जांच की। सिविल सर्जन अनुसार जब उन्होंने घी की बिलिंग देखी तो उस पर मात्र 230 रुपए से लेकर 260 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिल काटे हुए थे। उन्हें संदेह हुआ क्योंकि देसी घी का दाम 400 रुपए से अधिक है।

मौके से 18 पेटियों में पैक किया हुआ अढ़ाई क्विंटल घी बरामद हुआ है जोकि ओसम व आस्था के लेबल में पैक था जिनकी 200 मिली लिटर, 500 मिली लिटर व 1 लिटर की पैकिंग की हुई थी। यह घी हरियाणा से पंजाब में सप्लाई किया जाता है।  घटिया क्वालिटी के घी को महंगे दाम पर बेचकर जहां अधिक लाभ लिया जाता है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने इस घी के अलग-अलग 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News