CBSE की 10वीं 12वीं परीक्षा 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर देना जरूरी नहीं है। वहीं, परीक्षाओं के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर रखी गई है। सीबीएसई ने इसके साथ ही परीक्षा के लिए विषयों का समूह भी बना दिया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड के हिसाब से फीस तय की है। जिसमें 10वीं के छात्र को शुल्क के रूप में 750 रुपए देने होंगे। यदि एक विषय अतिरिक्त छात्र लेता है तो उसे 150 रुपए और देने होंगे। जबकि दिल्ली के सरकारी स्कू लों के लिए 375 रुपए व अतिरिक्त विषय के लिए 75 रुपए देने होंगे। वहीं सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह वही विषय छात्रों को ऑफर करें जिसकी उनको अनुमति है।

 

रजिस्ट्रेशन में पहले भरे गए 5 विषय ही होंगे मैन सब्जेक्ट : सीबीएसई के ऑनलाइन पोर्टल पर भरे गए शुरू के पांच विषय ही मुख्य विषय होंगे। छठे विषय को अतिरिक्त विषय के रूप में भरें क्योंकि सिस्टम पहले पांच भरे हुए विषयों को मुख्य विषय मानता है। सीबीएसई ने निर्देश जारी किए हैं कि लापरवाही छात्रों को परेशानी में डाल सकती है। यदि उक्त विषय को 11वीं में छात्र ने पांचवें, छठे या सातवें विषय के रूप में भरा है और 12वीं में शैक्षणिक, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से बदलाव चाहता है तो छात्र को इसकी जानकारी शैक्षणिक वर्ष में 31 अगस्त से पहले संबंधित स्कूल को देनी होगी। छात्रों की सभी जानकारी भेजने के चार दिन के अंदर सीबीएसई को भेजना होगा। अगर आवेदन में गलती है और डाटा अंतिम रूप से भरा जा चुका है तो सुधार के लिए जुर्माना देना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News