चौटाला परिवार के बीच खिंची लकीर हुई और पक्की

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): इनैलो के बीच मची कलह अभी शांत होती नहीं दिख रही। पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के कड़े तेवरों से लग रहा है कि भविष्य में उनके दोनों पोतों दुष्यंत व दिग्विजय को अपनी अलग ही राह चुननी पड़ेगी। गुरुग्राम में हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं। जेल जाने से पहले इनैलो सुप्रीमो द्वारा बुलाई गई प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में जहां दुष्यंत व दिग्विजय शामिल नहीं हुए, वहीं इनैलो सुप्रीमो ने पूरा मामला पार्टी की अनुशासन समिति को सौंपते हुए 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस सारे मामले में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने चुप्पी साध ली है। 

वहीं, अशोक अरोड़ा ने दुष्यंत की मांग पर उन्हें जवाब देने के लिए 2 की बजाय एक सप्ताह का समय देने की बात कही है। इस बीच, चौटाला ने आज जब गुरुग्राम में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई तो दुष्यंत व दिग्विजय ने इससे दूरी बना ली। बैठक में ओम प्रकाश चौटाला ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अशोक अरोड़ा को निर्देश जारी किए कि गोहाना रैली में जिन लोगों ने अनुशासनहीनता फैलाई, उनकी सूची दी जाए, ताकि उनसे भी जवाब तलब किया जा सके। बैठक में यह भी कहा गया कि पार्टी की युवा इकाई व इनसो का नए सिरे से जल्द गठन कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static