कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड की जांच के लिए गठित SIT कोटकपूरा पहुंची

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 08:37 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र,भावित): पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा कोटकपूरा और बहबल कलां में घटे गोलीकांड की जांच के लिए गठित की एस.आई.टी. (विशेष जांच टीम) के सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आज कोटकपूरा का दौरा किया, जहां उन्होंने घटनाक्रम के चश्मदीद गवाहों से जानकारी ली। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि एस.आई.टी. सिर्फ कोटकपूरा और बहबल कलां में घटे गोलीकांड की जांच कर रही है जबकि बेअदबी कांड की जांच सी.बी.आई. कर रही है परन्तु दोनों घटनाओं का एक-दूसरे से संपर्क होने के कारण एस.आई.टी. बेअदबी कांड से संबंधित घटनाओं के आंकड़े भी एकत्रित करेगी। 

कुंवर विजय प्रताप सिंह के  नेतृत्व वाली टीम को गवाहों में शामिल 6 महिलाओं और 4 पुरुषों सहित कुल 10 व्यक्तियों ने सारी घटना संबंधी आंकड़ों सहित जानकारी दी। पीड़ितों ने बताया कि पहले 13 अक्तूबर को सुबह पुलिस ने शांतमयी धरने पर बैठी संगत को हिरासत में ले लिया और दूर-दराज थानों में ले जाकर बंद कर दिया परंतु बाद में बिना पूछताछ किए थोड़े-थोड़े अंतराल पर रिहा भी कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News