चोकसी के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर एंटीगुआ और बारबूडा कर रहा विचार

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 11:12 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पर एंटीगुआ और बारबूडा द्वारा विचार किया जा रहा है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवकता रवीश कुमार ने ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, "मेरे पास जो जानकारी है, सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के प्रत्यर्पण अनुरोध पर उनके द्वारा (एंटीगुआ और बारबूडा के अधिकारियों) विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विचार के बाद वे भारत को अपनी प्रतिक्रिया देंगे।’’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र से इतर एंटीगुआ और बारबूडा के विदेश मंत्री ई पी चेट ग्रीन से मुलाकात की थी और चोकसी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।

फरार कारोबारी नीरव मोदी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर कुमार ने कहा कि नीरव मोदी के मामले में सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण अनुरोध ब्रिटेन के पास लंबित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अनुरोधों पर विचार किया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "हम इस मामले को आगे बढ़ाने और आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News