राष्ट्रपति के टांडा आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:42 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में 29 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह के आगमन पर सभी विभागों ने अपनी कमर कस ली है। मैडीकल कालेज टांडा में जहां बैठकों का दौर चल रहा है वहीं जिला कांगड़ा पुलिस भी सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर अभी से गढ़ाए है। वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल टांडा शोभा सिंह सभागार को सुंदर बनाने में जुट गया। इसके लिए आज पीसी पालिया स्टेट क्वालिटी मोनिटर ने अधिशाषी अभियंता डा. सुरेश वालिया तथा कनिष्ठ अभिंता कपूर के साथ सभागार का दौरा किया तथा वहां चल रहे कार्य का जायजा लेकर वहां दिशा निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम को और भी सुंदर बनाने के लिए अमृतसर से डैकोरेटर आ रहे हैं। वहीं सुरक्षा को देखते हुए एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी न रहे इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके लिए पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में भी पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो 2-3 दिन पूर्व ही यहां पहुंच जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News