नाबालिग बेटी के साथ मां-बाप करने जा रहे थे अनर्थ, फरिश्ता बनकर पहुंच गई ये टीम

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:59 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के हाथों में मेहंदी रचाकर उसे शादी के मंडप तक पहुंचाया ही जा रहा था कि चाइल्ड लाइन मनाली और कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह का अपराध होने से रोक लिया। चाइल्ड लाइन मनाली के को-आर्डीनेटर एच.आर. भारती ने बताया कि उन्हें कुल्लू में बाल विवाह होने की जानकारी मिली तो वह तुरंत अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि लड़की की आयु 15 वर्ष है लेकिन उसे परिजनों द्वारा ही विवाह के लिए बाध्य किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया। चाइल्ड लाइन मनाली की टीम के साथ एस.आई. गरिमा व अन्य कर्मियों ने बाल विवाह को रुकवा दिया।

चाइल्ड लाइन ने अपने संरक्षण में ली नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन मनाली ने अपने संरक्षण में ले लिया है जिसे कल चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा। को-आर्डीनेटर एच.आर. भारती ने बताया कि कमेटी यदि निर्णय लेगी तो उक्त किशोरी को 18 वर्ष की आयु तक संरक्षण प्रदान कर उसे शिक्षित किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News