फिलीपींस में लगे 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:39 PM (IST)

मनीलाः पूर्वी फिलीपींस में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस)के मुताबिक भूकंप के झटके फिलीपींस के समर प्रांत के लोपे डे वेगा क्षेत्र से तीन किलोमीटर उत्तर में महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।

इससे पहले सितंबर में दावाओ प्रांत में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। गौरतलब है कि अक्टूबर 2013 में 7.2 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के कारण फिलीपींस में 144 लोग मारे गए थे। फिलीपींस प्रशांत महासागर के‘रिंग ऑफ फायर’क्षेत्र में आता है जहां दुनिया के 90 प्रतिशत भूकंप आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News